आयीं हैं तुलसी की बारात श्री राधे राधे



आयीं हैं तुलसीकी बारात श्री राधे राधे
बोलो श्री राधे राधे गाओ श्री राधे राधे


१ तुलसी हमारी दुल्हन बनी है
दुल्हा बने है शालिग्राम, श्री राधे राधे
बोलो श्री राधे राधे गाओ श्री राधे राधे

२ तुलसी हमारी के मौरी लगी है
मौर सजाये शालिग्राम, श्री राधे राधे,
बोलो श्री राधे राधे गाओ श्री राधे राधे

३ तुलसी हमारी के बिंदिया लगी है
तिलक लगाये शालिग्राम, श्री राधे राधे.
बोलो श्री राधे राधे गाओ श्री राधे राधे

४ तुलसी हमारी के मेंहदी लगी है
कंकन बंधाये शालिग्राम, श्री राधे राधे.
बोलो श्री राधे राधे गाओ श्री राधे राधे

५ तुलसी हमारी के महावर लगी है
चंदन खडाऊं शालिग्राम, श्री राधे राधे....


६ तुलसी हमारी के चुनरी ओढ़ी है
पीतांबर ओढ़े शालिग्राम, श्री राधे राधे
बोलो श्री राधे राधे गाओ श्री राधे राधे

७ तुलसी हमारी डोली चढी है
रथ पे बैठे हैं शालिग्राम, श्री राधे राधे
बोलो श्री राधे राधे गाओ श्री राधे राधे
श्रेणी
download bhajan lyrics (49 downloads)