मिला श्याम प्यारे जब तेरा सहारा

मिला श्याम प्यारे जब तेरा सहारा,
बीच भवर डूबते को मिला है किनारा,

खाटू का तू संवारा है तो दयालू बड़ा,
मेरे हर विपदा से तू आकर खुद ही लड़ा,
जब भी तुझको मैं पुकार आया दौड़ के
तूफानों के रुख को पल में मोड़ दे ,
प्रेम वाली डोर मुझसे अपनी जोड़ ले,
मिला श्याम प्यारे जब तेरा सहारा......

भाव का भूखा है तू और कुछ न भाता है,
प्रेमी अपने आँसु से तुझको रिझाता है,
ज़िंदगी में बाबा अब न तुझको खोना है,
तेरे संग ही प्रीत का सपना सजोना है,
मनु को अब तो तेरी गोदी में सोना है,
मिला श्याम प्यारे जब तेरा सहारा
download bhajan lyrics (844 downloads)