तू है मेरा मैं हु तेरा

तू है मेरा मैं हु तेरा,दुनिया से क्या लेना लेना,
अब तो हमे एह श्याम प्रभु तेरे चरणों में रहना,

नीले की असवारी करके,
तीन बाण तरकश में रखते,
तीनो लोक में तुझसे बाबा कोई न दीन दयालु श्याम,
अब तो हमे एह श्याम प्रभु तेरे चरणों में रहना,

भक्ति का ऐसा मोल चुकाया प्रभु चरणो मे शीश चढ़ाया,
शीश चढ़ा के तुमने बाबा श्याम का नाम है पाया,
अब तो हमे एह श्याम प्रभु तेरे चरणों में रहना,

संवारा सलोना बाबा लखदातार है,
शरण जो आये बेडा उसका पार है,
गिरी राज अब शरण में आया झोली खाली भर दी,
अब तो हमे एह श्याम प्रभु तेरे चरणों में रहना,

श्रेणी
download bhajan lyrics (882 downloads)