मुझे मेरे श्याम की मुरलिया बन जाने दो

मुझे मेरे श्याम की मुरलिया बन जाने दो
मुरलियाँ बन जाने दो मुरलियाँ बन जाने दो,

सुन लो प्यारी सखियों मैं मुरली जब बजाउगी,
कोयल की तरह मैं सब के मन को रिजाओ गी,
अरे होठो पे इक बार मुझे मोहन के आ जाने दो,
मुझे मेरे श्याम की मुरलिया बन जाने दो

श्याम के मैं अधरों पे जब सज जाऊगी,
राधा रानी के संग सब को रिजाऊ गी,
धुन जरा मीठी मीठी अब भज जानेदो,
मुझे मेरे श्याम की मुरलिया बन जाने दो

गोपियाँ भी नाचे ग्वाले भी नाचे,
भूल के सुध बुध जग सारा नाचे,
मस्ती मेरे सँवारे की मुझे चढ़ जाने दो,
मुझे मेरे श्याम की मुरलिया बन जाने दो
श्रेणी
download bhajan lyrics (1023 downloads)