मेरी आँखों में तेरा चेहरा है

मेरी आँखों में तेरा चेहरा है ,
दिल तडप ता है दर्द गहरा है,
मेरी आँखों में तेरा चेहरा है

सब के साईं है साईं सब का है,
कौन कहता है सिर्फ मेरा है,
दिल तडप ता है दर्द गहरा है,
मेरी आँखों में तेरा चेहरा है

दिल की धड़कन में आंख  में लव पे,
हर जगह साईं नाम तेरा है,
दिल तडप ता है दर्द गहरा है,
मेरी आँखों में तेरा चेहरा है

राम नानक रहीम ही सत हो,
हर जगह रब का ही बसेरा है,
दिल तडप ता है दर्द गहरा है,
मेरी आँखों में तेरा चेहरा है

कौन सी है जगह जो खाली हो,
हर जगह साईं का बसेरा है,
दिल तडप ता है दर्द गहरा है,
मेरी आँखों में तेरा चेहरा है

हर घडी साथ साथ रहते है,
तेरी रहमत ने मुझको घेरा है,
दिल तडप ता है दर्द गहरा है,
मेरी आँखों में तेरा चेहरा है

नींद आये सकूं हमसर को
जब खुले आँख तब सवेरा है,
दिल तडप ता है दर्द गहरा है,
मेरी आँखों में तेरा चेहरा है

श्रेणी
download bhajan lyrics (837 downloads)