टूटी कस्ती को

टूटी कश्ती को किनारा चाहिए,
मुझको बस एक हाथ तुम्हारा चाहिए,
मेरा साथ देदो बाबा अपना हाथ देदो बाबा,
साईं नाथ साईं नाथ साईं नाथ,

मेरे दर्द का तुम्हे पता है तुम हो मेरे साईं नाथ,
जब मुश्किल में मैं होता हु तुम ने बडाया अपना हाथ,
मुझे साईं नाथ का बस एक सहारा चाहिए,
मेरा साथ देदो बाबा अपना हाथ देदो बाबा,
साईं नाथ साईं नाथ साईं नाथ,

सारे रिश्ते देख चूका हु कोई नही हमारा है,
मेरे अपने बस एक तुम हो मुझको तेरा सहारा है,
इस अधकार जीवन में उजराया चाहिए,
मेरा साथ देदो बाबा अपना हाथ देदो बाबा,
साईं नाथ साईं नाथ साईं नाथ,

इस दुनिया में तुमको पुझ्दे कितने तेरे दीवाने है,
हम भी दीवाने तेरे आये तुमे मनाने है,
सब को जो प्यारा लागे वो प्यारा चाहिए,
मुझको बस एक हाथ तुम्हारा चाहिए
मेरा साथ देदो बाबा अपना हाथ देदो बाबा,
साईं नाथ साईं नाथ साईं नाथ,
श्रेणी
download bhajan lyrics (903 downloads)