ॐ साईं नाथ मेरे सिर पे रख दो अपना हाथ

ॐ साईं नाथ ॐ साईं नाथ मेरे सिर पे रख दो अपना हाथ,
साथ तेरा मेरा ना छुटे एसी कुछ कर दो करामात,
ॐ साईं नाथ ॐ साईं नाथ मेरे सिर पे रख दो अपना हाथ,

लागी लगन तुझसे ओ साईं बाबा,
तुही मथुरा मकका मदीना ,
तू ही कासी काबा,
दीन दुखियो के तुम दाता तुम सब के भाग्य विध्याता,
साथ तेरा मेरा ना छुटे एसी कुछ कर दो करामात,
ॐ साईं नाथ ॐ साईं नाथ मेरे सिर पे रख दो अपना हाथ,

जन्मो जन्म का तुझसे है नाता तुम्ही सखा हो मेरे तुम ही पिता माता,
रवि शंकर संग सनेसी हर पल गाये तेरी गाथा,
साथ तेरा मेरा ना छुटे एसी कुछ कर दो करामात,
ॐ साईं नाथ ॐ साईं नाथ मेरे सिर पे रख दो अपना हाथ,
श्रेणी
download bhajan lyrics (924 downloads)