सुन ले श्याम साँवरे भाग जगा दे मेरे

सुन ले श्याम साँवरे भाग जगा दे मेरे,
मैं आया दर तेरे, भाग जगा दे मेरे,
हम है पागल तेरे भाग जगा दे मेरे,
सुन ले श्याम साँवरे भाग जगा दे मेरे,

तीन वान धारी हो तुम हारे के सहारे हो,
मेरी जीवन नइयाँ के अब तुम ही किनारे हो,
पतवार हवाले तेरे भाग जगा दे मेरे,
सुन ले श्याम साँवरे भाग जगा दे मेरे,

तूने दिया है सब कुछ जो भी मेरे पास है,
तेरी है किरपा सारी मेरी क्या औकात है,
शुक्र करू मैं तेरे,भाग जगा दे मेरे,
सुन ले श्याम साँवरे भाग जगा दे मेरे,


मन में है ईशा बाबा खाली नहीं जाउगा,
भजन तेरे गा कर बाबा तुझको रिजाऊ गा,
मैं आया दर तेरे भाग जगा दे मेरे,
सुन ले श्याम साँवरे भाग जगा दे मेरे,
download bhajan lyrics (819 downloads)