आने ही वाला है तेरा खाटू वाला श्याम

मत गबरना दास क्या कर लेगा तूफ़ान,
आने ही वाला है तेरा खाटू वाला श्याम,

इधर तूफ़ान आता है उधर मेरा श्याम आता है,
भक्त तकलीफ में होगा कन्हियाँ जान जाता है,
मत गबरना दास क्या कर लेगा तूफ़ान,

चाहे तूफ़ान कैसा हो तुम्हे वो छू नहीं सकता,
भक्त का बाल वि बांका हो नहीं सकता,
मत गबरना दास क्या कर लेगा तूफ़ान,

तुम्हारी बात जाए गी तो उसकी शान जाएगी,
बड़ा कमजोर साथी है ये दुनिया जान जाएगी,
मत गबरना दास क्या कर लेगा तूफ़ान,

इधर तूफ़ान जायेगा उधर तेरा श्याम जायेगा,
मगर बनवारी तू उसको ना जान पायेगा,
जब देखे गए वो तेरे चेहरे पे मुश्कान,
मत गबरना दास क्या कर लेगा तूफ़ान,

download bhajan lyrics (1001 downloads)