दया करो मेरे श्याम कृपा करो मेरे श्याम

वहां पकड़ लो मेरी आया जग छोड़ के
देखो इधर भी क्यों बैठे मुख मोड़ के
दया करो मेरे श्याम कृपा करो मेरे श्याम

कुछ तो बताओ बाबा गलती हमारी
रो रो के पूछे कब से अखियां बिचारी
मुझको क्षमता अब कर दो कहूं हाथ जोड़ के
देखो इधर भी क्यों बैठे मुख मोड़ के
दया करो मेरे श्याम कृपा करो मेरे श्याम


नरसी को तारा तुमने मीरा को तारा
इसलिए कहते तुमको हर का सहारा
भक्तों की  टेर पर तुम प्रेमियों के टेर पर तुम
गए पल में दौड़ के देखो इधर भी क्यों बैठे मुख मोड़ के
दया करो मेरे श्याम कृपा करो मेरे श्याम

जो भी कहोगे मुझे वोही करूंगा
तुम्हारे बिना मैं एक पल रह ना सकूंगा
कहता है सागर तुमसे कहता है राजू तुमसे
दिल से दिल को जोड़ के देखो इधर भी क्यों बैठे मुख मोड़ के
पर दया करो मेरे श्याम कृपा करो मेरे श्याम
download bhajan lyrics (181 downloads)