तेरे दर पे आया है तेरा जोगियां

तेरे दर पे आया है तेरा जोगियां,
कुछ मन में लाया है तेरा जोगियां,
मुझे दर्शन अपना करवा दे मेरे मन की प्यास भुजा दे,
तेरे दर पे आया है तेरा जोगियां

कब मैंने ये सोचा था इक दिन शिरडी मैं आउगा,
और देख के तेरी सूरत साई भूल न सब जाउगा,
मैं साई दीवाना हु ये सारे जग से मैं कह दूंगा,
मैं छोड़ के सारी दुनिया तेरे कदमो में रह लूंगा,
तेरे दर पे आया है तेरा जोगियां

ये आस लगा के आया हु मेरे मन का फूल खिला दे,
बीच भवर में नाव फसी है उसको पार लगा दे,
सारे जहां में मेरे साई तेरी धूम मची है,.
जो देखे तेरा ही हो जाये कैसी जादू गरी है,
तेरे दर पे आया है तेरा जोगियां

तू सब को ही देता है मैं भी तुझसे ही तो लूंगा,
अगर देर करि तूने मैं दुनिया से ये कह दूंगा,
मैं जान हथेली पर रख कर तेरे दर पर ही आया हु,
तेरे दर पर मैं साई अपनी फर्यादे ही लाया हु,
तेरे दर पे आया है तेरा जोगियां
श्रेणी
download bhajan lyrics (835 downloads)