मेरी जल्दी से बिगड़ी बनाओ

मेरी जल्दी से बिगड़ी बनाओ साई बाबा न देर लगाओ,
साई बाबा न देरी लगाओ,

सिर हवा ने उठाया हुआ है,
हर तरफ खौफ छाया हुआ है,
डूभ जायेगी जीवन की नाव,साई बाबा न देरी लगाओ,
मेरी जल्दी से बिगड़ी बनाओ साई बाबा न देर लगाओ,

हादसे ऐसे होने लगे है,
अब तो पत्थर भी रोने लगे है,
कितने गेर्हरे है सीने के गाव,साई बाबा न देरी लगाओ,
मेरी जल्दी से बिगड़ी बनाओ साई बाबा न देर लगाओ,

शाख पर फूल मुर्जा गये  है,
आईने सारे दूंदला गये है,
इस अँधेरे से मुझको बचाओ साई बाबा न देरी लगाओ,
मेरी जल्दी से बिगड़ी बनाओ साई बाबा न देर लगाओ,
श्रेणी
download bhajan lyrics (765 downloads)