जब कोई नहीं आता मेरे काम

जब कोई नहीं आता मेरे काम,
मेरे लब पे आता है साई नाम,
साई नाम साई नाम साई साई नाम,

हर आंसू को मोती बना के चरणों में रख दू,
सब कुछ तेरा कुछ नही मेरा बाबा तुझे क्या दू,
साईं जाप से कटे है सुबहो शाम,
मेरे लब पे आता है साई नाम,
साई नाम साई नाम साई साई नाम,

काश मेरी भी साईं बाबा एसी किस्मत होती,
तेरे मंदिर की मैं बाबा बन जाती ज्योति,
गिरने वाले को साईं लेते थाम,
मेरे लब पे आता है साई नाम,
साई नाम साई नाम साई साई नाम,

साईं सचित्र में साफ़ लिखा है शिर्डी वाला करता भला है,
हर बिमारी दूर हो जाती,साईं भभूती एसी दवा है,
मली उधि आया मुझे आराम,
मेरे लब पे आता है साई नाम,
साई नाम साई नाम साई साई नाम,
श्रेणी
download bhajan lyrics (871 downloads)







मिलते-जुलते भजन...