साईं की दुनिया दीवानी

दीवानी दीवानी दीवानी,
दीवानी दीवानी दीवानी,
साईं की दुनिया दीवानी,

भरते है झोली खाली साईं की शान निराली,
करते है मेहर सभी पे गया न कोई खाली,
साईं से कुछ न छिपा है किसी की बात ना टाली
साईं की लीला सारी जग जानी,
साईं की दुनिया दीवानी,

जो बिछडो को मिलाये ये उजडो को बसाये,
कष्ट लेकर झोली में सभी पर प्यार लुटाये,
मुरादे सब की पूरी उसी पल में हो जाये,
साईं जैसा न है कोई भी प्राणी,
साईं की दुनिया दीवानी,

जो शिरडी में आ जाये वो बिन मांगे पा जाये,
बात करते हर पूरी कोई खाली न जाये,
जो सचे मन से पुकारे साईं को सन मुख पाये,
बड़ ले तू बंदे आजा साईं दीवानी,
साईं की दुनिया दीवानी,
श्रेणी
download bhajan lyrics (745 downloads)