तुझ में देखु राम कृष्ण को

तुझ में देखु राम कृष्ण को शिव तुझ में पाउ,
ममता की मूरत मैं तुझपे वारि वारि जाऊ,
ओ साई  वारि वारि जाऊ,

करुणामई दुःख बनजाना साई तुम्हारा नाम,
दीं दयालु किरपालु भगवन शत शत तुम्हे परनाम,
साई राम साई श्याम

मंदिर मस्जिद जोड़ के द्वार कदे ही बनाये,
सब का मालिक एक है यही देयो समजाये,
साई राम साई श्याम

सुख ही होशी तरे लेहराइयाँ दुःख का घोर तूफ़ान,
श्रदा सबुरी लाख लियो साई हर दम तेरे साथ,
साई राम साई श्याम

कर्म करे किस्मत बने जीवन का ये मरहम,
प्राणी देवे भाग में तेरा अपना कर्म कहते साई,
साई राम साई श्याम

मन कर्म से नित रतो साई जी का नाम,
हर शेह में नित दर्श करो हर पल आठो याम,
साई राम साई श्याम

मैं अपराधी जन्म जन्म का नक सिक भरा विकार,
तुम दाता साई प्रभु मेरी करो सम्बाळ
साई राम साई श्याम
श्रेणी
download bhajan lyrics (876 downloads)