अब लगा ले लगन कर प्रभु का भजन

अब लगा ले लगन कर प्रभु का भजन,
देख प्राणी बीती जाए तेरी ज़िंदगानी,
अब लगा ले लगन कर प्रभु का भजन

किसको कहता है पगले तू अपना,
ये तो संसार झूठा है सपना,
नहीं कोई सजा आखिर देगा दगा,
बेहता पानी बीती जाए तेरी ज़िंदगानी,
अब लगा ले लगन कर प्रभु का भजन

ये तो संसार की ममता माया इसी चाकर ने तुझको फसाया,
ये तो झूठा यहाँ कोई है न यहाँ दुःख दानी,
बीती जाए तेरी ज़िंदगानी,
अब लगा ले लगन कर प्रभु का भजन

बड़ी मुश्किल से नर जन्म पाया,
और पा कर के यु ही गवाया,
कुछ न कर पाए गा काफिर पश्ताये गा सुन अज्ञानी,
बीती जाए तेरी ज़िंदगानी,
अब लगा ले लगन कर प्रभु का भजन

प्रभु भक्ति में जीवन बिता ले,
याह आ कर के धर्म कमा ले,
प्रेम शांति मिले जीवन ज्योत जगे भव ज्ञानी,
बीती जाए तेरी ज़िंदगानी,
अब लगा ले लगन कर प्रभु का भजन
श्रेणी
download bhajan lyrics (907 downloads)