तुम्हे कसम है भगवा वालो

तुम्हे कसम है भगवा वालो चली अयोध्या धाम को,
राम के दम पे सत्ता पाये भूल गये है राम को,
बना दो मंदिर राम लला का सोचो न अंजाम को,
राम के दम पे सत्ता पाये भूल गये है राम को,

कुछ न तुम से हो पायेगा बाते तुम्हारी बड़ी है,
राम लला भी जान गये है झूठे बगवा धारी है,
लेते थे जो चीख चीख कर याद करो उस नाम को,.
बना दो मंदिर राम लला का सोचो न अंजाम को,

यूपी से दिल्ली तक देखो भगवा साशन आया है,
फिर भी मेरे राम लला का मंदिर न बन पाया है,
जो था सब से बड़ा जरुरी किया नहीं उस काम को,
बना दो मंदिर राम लला का सोचो न अंजाम को,

सारि अयोध्या देख रही है आस भरी आँखों से,
जितने भी है राम विरोधी हटा दो उन्हें राहो से,
संत सजा दो बरुड़ बहार चले अयोध्या धाम को,
बना दो मंदिर राम लला का सोचो न अंजाम को,
श्रेणी
download bhajan lyrics (961 downloads)