नैनो में तेरे क्या जादू

नैनो में तेरे क्या जादू सँवारे देखु जब मैं बलिहारी जाऊ रे,
जादू भरी मुस्कान तुम्हारी है इस पे तो दुनिया वारी वारी है,
हम दीवाने हो गये है श्याम के हम तो बस इतना जाने है,
तू है मेरा संवारा मन है तेरा वनवरा तेरे चरणों में ही अब गुजारा मेरा,

सूखे पतो की तरह थी मेरी ही ज़िंदगी,
तुम जो मिले है ऐसा लगा जीवन की बगियाँ खिली,
मुझ पे ये एहसान तुम्हरा है तू ही मेरी मंजिल तू ही किनारा है,
मेरी हर सास पे नाम तुम्हारा है तेरे सिवा कौन हमारा है बता,
हम दीवाने हो गये है श्याम के हम तो बस इतना जाने है,

कजरारे नैना तेरे देख के हम तो खो गये,
याद नहीं कुछ अब हमे हम तो तुम्हारे हो गये,
अँखियो में अब तो आस तुम्हारी है,
मेरी हर दड़कन सास तुम्हारी है,
प्रेम की भाषा तुम्हने सिखाई है तुम ही जीवा धन हो मेरे,
हम दीवाने हो गये है श्याम के हम तो बस इतना जाने है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (922 downloads)