आजा लग जा गले नंदलाल

आजा लग जा गले नंदलाल के होली आयी है,

श्याम दे रंग विच रंग गयी मीरा,
जहर प्याला पिता मीरा,
ओह ता रंग गयी लालो लाल के होली आयी है,
आजा.......

भरी सभा दे विच द्रौप्ती पुकारदी,
तू ही नंदलाल मेरी लाज बचावंदी,
आज होली खेलो नंदलाल के होली आयी है,
आजा.......

धने जट ने आज बुलाया घनश्याम नु,
पथरा चो परगट किता घनश्याम नु,
आजा भोग लगाले नंदलाल के होपी आयी है,
आजा.........

श्रेणी
download bhajan lyrics (943 downloads)