खोलो खोलो दरबार मेरे साँई

खोलो खोलो दरबार मेरे साईं मुझे तेरी शिर्डी आना है,
शिरडी आना है मुझे तेरी शिर्डी आना है
मेरा और न कोई ठिकाना मुझे तेरी शिर्डी आना है

आस लगाई तेरे चरणों की अभिलाशा है बस दर्शन की
मेरा जीवन तेरे सहारे मुझे तेरी शिर्डी आना है
खोलो खोलो दरबार मेरे साँई

दुःख ने है घेरा विपदा जो आई स्वर्ग से प्यारी हिया द्वारिका माई
तेरा कण कण में वास मेरे साईं मुझे तेरी शिर्डी आना है
खोलो खोलो दरबार मेरे साँई

साईं संसार मेरे मन को है भाये तुम ही इक साईं मुझे गले से लगाये,
पार लगा दो तुम नैया को मेरी मुझे तेरी शिर्डी आना है
खोलो खोलो दरबार मेरे साँई
श्रेणी
download bhajan lyrics (684 downloads)