मैं साई नाथ का दीवाना सारा जनता ज़माना,
दुनिया बदले तो बदले साई तू बदल ना जाना,
चढ़गी तेरी नाम खुमारी भूल गया मैं सूद भूद सारी,
तेरी शरण में साई मेरे मैंने पाई खुशिया प्यारी,
जग से भटक जाऊ जो मैं साई तुम ही राह दिखाना,
जय साई जय साई,
मैं साई नाथ का दीवाना सारा जनता ज़माना,
शिरडी वाले साई मेरे आन पड़ा मैं द्वार पे तेरे जबसे तेरा नाम जपा है,
जान जालो के काट गए गेरे,
तेरे सहारे हु मेरे साई तुम न अब ठुकराना,
जय साई जय साई,
मैं साई नाथ का दीवाना सारा जनता ज़माना,
साई नाम से जग उज्यारा साई नाम है सबका सहारा,
जिस पर साई किरपा हुई है भाव सागर से पार उतरा,
जब भी साई तुमको पुकारू तुम मुझे दर्श दिखाना,
जय साई जय साई,
मैं साई नाथ का दीवाना सारा जनता ज़माना,