शिरडी जाने वाले ये संदेसा ले जाना

शिरडी जाने वाले ये संदेसा ले जाना,
साईं से केहना हमे जल्दी बुलाना,
शिरडी जाने वाले ये संदेसा ले जाना

सारी सारी रात मैं नही सोता हु,
याद तुम्हे करके मैं रोता हु,
इक पल भी मुश्किल है उन्हें भूल जाना,
शिरडी जाने वाले ये संदेसा ले जाना

मन मेरा भटका हुआ बंजारा,
फिरता है हर दम मारा मारा,
साईं मिलन का कोई यतन अब टाला,
शिरडी जाने वाले ये संदेसा ले जाना

स्वर्ग से सुंदर है द्वारका है माई ,
याहा रहते मेरे बाबा साईं,
नागर को साईं चरणों से लगाना,
शिरडी जाने वाले ये संदेसा ले जाना

श्रेणी
download bhajan lyrics (904 downloads)