जय हो शिर्डी के नरेश

सारे जगत पे राज करो तुम बना फकीरी बेस
जय हो शिर्डी के नरेश जय हो शिर्डी के नरेश

हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई सब की तुम ने करी भलाई,
सारे जगत को तुमने दिया है एकता का सन्देश
जय हो शिर्डी के नरेश

चारो तरफ एह साईं बाबा तेरे नाम का भजता डंका
तेरी शोहरतघर घर में है साईं का ये बेश,
जय हो शिर्डी के नरेश

मानवता के तुम हो सागर दया की दृष्टि करदो सब पर,
दींन दुखी का बनो सहारा ये है साईं का आदेश
जय हो शिर्डी के नरेश

श्रेणी
download bhajan lyrics (815 downloads)