जब से हम को साईं का दीदार मिल गया

जब से  हम को साईं का दीदार मिल गया
ऐसा लगता है के ये संसार मिल गया
जब से  हम को साईं का दीदार मिल गया

उठे बोलो साईं बाबा सोते बोलो साईं बाबा
साईं राम का नाम प्यारा हम को प्राणों से भी प्यारा,
किस्मत से साईं का हम को प्यार मिल गया
ऐसा लगता है के ये संसार मिल गया

जब से शिर्डी जाकर हम ने किया है साईं तेरा दर्शन
हम तो हो कर रेह गए तेरे ऐसा है तुझ में आकर्षण
जब से साईं बाबा का आधार मिल गया
ऐसा लगता है के ये संसार मिल गया

सोरव मधुर कर है केहना साईं के चरणों में रेहना
मिल जाए साईं की किरपा धन दोलत का फिर क्या करना
साईं भगतो का ये परिवार मिल गया
ऐसा लगता है के ये संसार मिल गया

श्रेणी
download bhajan lyrics (769 downloads)