परिवार चलाये मेरा सांवरा

साथ मिला है तेरा जब से,
सुदर गये हालत है,

इतना करता मेरे लिए तू,
मुझको खुद पर नाज़ है,

देता है पग पग साथ मेरा,
कैसे भूलूँ उपकार तेरा,

जब तूने दया दिखाई है,
तब बात समझ मे आई है,
परिवार चलाये मेरा सांवरा,

रंग बदलती इस दुनिया मे,
ना था कोई सहारा मुझे,

बीच भंवर में नैया मेरी,
ना था कोई किनारा मुझे,

तुलसी का बना सहाई है,
हर बिगड़ी बात बनाई है,

तूने पकड़ी मेरी कलाई है,
तब बात समझ मे आई है,

परिवार चलाये मेरा सांवरा,
हर बार निभाये मेरा सांवरा,

लेखक गायक -रोशन स्वामी तुलसी
9887339360-9610473172

download bhajan lyrics (986 downloads)