किशोरी यही मांग मेरी

श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा, राधा
श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा, राधा

तेरे चरणो में हो जीवन की श्याम, किशोरी यही मांग मेरी ।
पाऊं श्री चरणो में विश्राम, किशोरी यही मांग मेरी ॥

गुण अवगुण पर ध्यान ना देना,
मुझ पापी को अपना लेना ।
मेरी बहिया श्यामा लेना थाम,
किशोरी यही मांग मेरी ॥

जीवन की संधया वेला हो प्यारी,
नयनन में हो छवि तुम्हारी ।
मेरे मुख में हो किशोरी तेरो नाम,
किशोरी यही मांग मेरी ॥

जनम जनम की प्यास यही है,
‘चित्र विचत्र’ की आस यही है ।
प्यारी मिल जाए बरसानो धाम,
किशोरी यही मांग मेरी ॥
download bhajan lyrics (1773 downloads)