साई जादू भरा है

साई राम साई श्याम,
एक सांचो तेरो नाम....

साई जादू भरा है तेरी उधि में,
हर करिश्मा किया है तेरी उधि ने,
साई जादू भरा है तेरी उधि में,
हर करिश्मा किया है तेरी उधि ने,
साई जादू भरा है तेरी उधि में……….


हर करम है किया सबको जीवन दिया,
रोग सब का हरा तूने पावन किया,
रोग सब का हरा तूने पावन किया,
दुःख सब हर लिया है तेरी उहदी ने,
दुःख सब हर लिया है तेरी उधि ने,
हर करिश्मा किया है तेरी उधि ने,
साई जादू भरा है तेरी उधि में.........
साई श्याम साई श्याम,
एक सांचो तेरो नाम……….


ये जो उधि भभूति निशानी अमर,
साई के हर कर्म की कहानी अमर,
सब का दामन भरा है तेरी उधि में,
हर करिश्मा किया है तेरी उधि ने,
हर करिश्मा किया है तेरी उधि ने,
साई जादू भरा है तेरी उधि में,
हर करिश्मा किया है तेरी उधि ने,
साई जादू भरा है तेरी उधि ने.......
साई श्याम साई श्याम,
एक सांचो तेरो नाम………..


जिसने मुर्दो को भी जिंदगानी है दी,
जो थे मायूस उनको रमानी है दी,
खुशियों से है भर दिया है तेरा उधि ने,
हर करिश्मा किया है तेरी उधि ने,
हर करिश्मा किया है तेरी उधि ने,
साई जादू भरा है तेरी उधि में,
हर करिश्मा किया है तेरी उधि ने,
साई जादू भरा है तेरी उधि में,
साई जादू भरा है तेरी उधि मे......
श्रेणी
download bhajan lyrics (479 downloads)