श्री राधा रसिक बिहारी जय राधा रसिक बिहारी

श्री राधा रसिक बिहारी,जय राधा रसिक बिहारी,
तेरी सूरत है प्यारी प्यारी श्री राधा रसिक बिहारी

तेरा सुंदर सुंदर रूप देखा जब से,
तब से लगता कुछ खोया खोया,
बेचैन को चैन नही आया आई नींद नही मैं सोया,
ये दर्द तुम्हारा जराया हुआ तेरी याद में रो रो के मुख धोया,
राधा रसिक बिहारी तू न रुला दुनिया के लिए बहुत मैं रोया,
श्री राधा रसिक बिहारी,जय राधा रसिक बिहारी
श्रेणी
download bhajan lyrics (815 downloads)