मेरा माखन ना चुराओ श्याम पैयां पढ़ूँ

मेरा माखन ना चुराओ श्याम पैयां पढ़ूँ,

माखन जो चुराया तो चलो कोई बात नहीं,
हां चलो कोई बात नहीं,
ओ मेरा घुंघटा ना उठाओ श्याम पैयां पढ़ूँ,

घुंघटा जो उठाया तो चलो कोई बात नहीं,
हां चलो कोई बात नहीं,
औ मोसे नैना न मिलाओ श्याम पैयां पढ़ूँ,

नैना जो मिलाये तो चलो कोई बात नहीं,
हां चलो कोई बात नहीं,
मेरे दिल मैं न आओ श्याम पैयां पढ़ूँ,

मेरे दिल मैं जो आओ तो चलो कोई बात नहीं,
हां चलो कोई बात नहीं,
हो आके वापिस न जाओ श्याम पैयां पढ़ूँ॥

श्रेणी
download bhajan lyrics (1297 downloads)