मेरे साई बाबा की महिमा निराली

महोबत के दाता ज़माने के वाली,
मेरे साई बाबा की महिमा निराली,

हमारी भी सुनना दुआ ये हमारी,
रहे हम पे बाबा किरपा तुम्हारी,
हकीकत की बाते करे ये सवाली,
मेरे साई बाबा की महिमा निराली,

हुई नीम मीठी जो तेरा कर्म से,
तेरे कच्चे धागे पे दुनिया का घर है,
मिली उसको मंजिल आया जो सवाली,
मेरे साई बाबा की महिमा निराली,

तेरे दर पे आये गमो के सताये नसीबो के मारे उमीदो के छाए,
हज़ारो ने अपनी बिगड़ी बना ली,
मेरे साई बाबा की महिमा निराली,
श्रेणी
download bhajan lyrics (893 downloads)