कन्हैया हमे तुम भुला तो न दोगे

कन्हैया हमे तुम भुला तो न दोगे
तड़पने की हम को सजा तो न दोगे,
कन्हैया हमे तुम भुला तो न दोगे

यहां नंदरानी वहां राजदानी है,
अलग अपनी दुनियां बसा तो न लोगे,
कन्हैया हमे तुम भुला तो न दोगे

यहाँ गोपियों से चलन से तोड़ कर तुम,
वहां दिल किसी से लगा तो न लोगे
कन्हैया हमे तुम भुला तो न दोगे

भवर में फसा कर महोबत की नइयाँ,
कही बीच इसको डूबा तो न दोगे,
कन्हैया हमे तुम भुला तो न दोगे
श्रेणी
download bhajan lyrics (1046 downloads)