चलो अमरनाथ भोले शंकर बाबा के द्वारे

चलो अमरनाथ भोले शंकर बाबा के द्वारे,
शुभ शिवलिंग के दर्शन करके कष्ट मिटे गे सारे,

पर्वत पे इक गुफा है प्यारी जो सारे जगसे न्यारे,
उस गुफा के अंदर बैठे है खुद शिव भोले भंडारी,
वो झोलियाँ सब की भरते है कल्याण जो सब का करते है,
है देवो से न्यारे,
चलो अमरनाथ भोले शंकर बाबा के द्वारे

जाना है हमे पहलगाव से मिल जुल कर चंद वाड़ी,
भोले के भक्त मिलेंगे यहाँ है लाखो नर और नारी,
उस कश्मीर की बादी में शिव का दर्शन पाना है,
है स्वर्ग के नजारे
चलो अमरनाथ भोले शंकर बाबा के द्वारे,

शेषनाग के दर्शन पाना पंचतंदी में पाप को धोना,
वो बाबा ोहगडानी है श्री अमरनाथ बर्फानी है,
पंच पैरी तन मन करके पवन भोले से मिलना,
पावन भोले प्यारे,
चलो अमरनाथ भोले शंकर बाबा के द्वारे
श्रेणी
download bhajan lyrics (963 downloads)