छोड़ के तेरा धाम ओ बाबा श्याम मैं नहीं जाना रे

छोड़ के तेरा धाम, ओ बाबा श्याम में नहीं  जाना रे


नहीं जाना मै,नहीं जाना मैं,नहीं जाना मैं,नहीं जाना ,
नहीं जाना मैं,नहीं जाना मैं,नहीं जाना मैं,नहीं जाना ,
छोड़ के तेरा धाम, ओ बाबा श्याम मैं नहीं  जाना रे

नहीं जाना मैं,नहीं जाना में,नहीं जाना में,नहीं जाना ,
नहीं जाना में,नहीं जाना में,नहीं जाना में,नहीं जाना ,
छोड़ के तेरा धाम, ओ बाबा श्याम में नहीं  जाना रे

जो सोचू मै जाने की तो, दिल मेरा तड़पता है,
आंखियां मेरी नीर बहाएं, मन का  पंछी  ये कहता है,
छोड़ के तेरा धाम, ओ बाबा श्याम में नहीं  जाना रे,

जब पुछु निशान तो , कइयों निशान दिखते  है ,
लहरा कर बलखाकर ,मस्ती मै ये कहते है,
छोड़ के तेरा धाम, ओ बाबा श्याम में नहीं  जाना रे ,

दर्शन करने जाऊँ जब भी ,भगतो का रैला दीखता है,
उनके जयकारे और भजन , बाबा को रिझाकर कहते है,
छोड़ के तेरा धाम, ओ बाबा श्याम में नहीं  जाना रे,

जब बटता है चूरमा ,खाटू का कण कण कहता है,
हवा यहाँ पर सर सर बहकर , मिटटी उड़ उड़ कहती है,
छोड़ के तेरा धाम, ओ बाबा श्याम में नहीं  जाना रे ,

जो देखूं बाबा का चेहरा , श्याम नशा छा जाता है,
रोम रोम थिरक थिरक कर, मस्ती मै ये कहता है,
छोड़ के तेरा धाम, ओ बाबा श्याम में नहीं  जाना रे,

हौले हौले चॅवर धुराऊँ  तो , मन मै ख्याल आ जाये ,
छोड़ के बाबुल का घर ,प्या के घर नहीं जाना रे,
छोड़ के तेरा धाम, ओ बाबा श्याम में नहीं  जाना रे,

जो देखूं अँखियाँ उसकी, पाँव नहीं उठते  मेरे,
साँसे कुछ थम सी जाती है, दिल भी कुछ कुछ कहता है,
छोड़ के तेरा धाम, ओ बाबा श्याम में नहीं  जाना रे ,

जो लोटू खाटू से घर,  मेरा  बाबा रोता है ,
अँखियाँ उसकी कल कल रोये ,हाथ पकड़  ये कहता है,
छोड़ के मेरा  धाम, ओ पूजा उपाध्याय आज  नहीं  जाना रे,

सिंगर : पूजा उपाध्याय
राइटर & कंपोजर : पूजा उपाध्याय
मो: 9315494162
download bhajan lyrics (843 downloads)