मैं तो तेरी कठपुतली तेरा हुकुम बजाऊंगा

मैं तो तेरी कठपुतली तेरा हुकुम बजाऊंगा,
तुम ढोर हिलाना सांवरिया मैं नाच दिखाऊ गा,

मेरा वजूद कुछ नही मैं जड़ हु संवारे,
तेरे एक इशारे पर मैं चेतन हो जाउगा,
तुम ढोर हिलाना सांवरिया मैं नाच दिखाऊ गा,
मैं तो तेरी कठपुतली .....

मेरी नकेल तो तेरे हाथो में है प्रभु,
तू चाहे जिह्द्र घुमले मैं घूम जाऊगा,
तुम ढोर हिलाना सांवरिया मैं नाच दिखाऊ गा,
मैं तो तेरी कठपुतली .....

मैं नर हु नारायण तेरा अंस है मुझमे,
जो तेरी रजा है उसमे राजी हो जाऊगा,
तुम ढोर हिलाना सांवरिया मैं नाच दिखाऊ गा,
मैं तो तेरी कठपुतली .....

तेरे हर्ष को दरबार में जितना नचा लेना,
दुनिया में नही नचना मैं थिरक न पाउगा,
तुम ढोर हिलाना सांवरिया मैं नाच दिखाऊ गा,
मैं तो तेरी कठपुतली .....
download bhajan lyrics (936 downloads)