अपनाले मेरे सांवरे तेरे पास आया हु,

सुना है मेरे सांवरे तू हारे का है सहारा,
दुनिया ने है ठुकराया सबने मुझको रुलाया,
मैं जीवन की हार भाजी हार के आया हु,
अपनाले मेरे सांवरे तेरे पास आया हु,

तू जग का स्वामी हारे का सहारा,
तुजसे ही बाबा सब का गुजारा,
तू वक़्त से पहले देता किस्मत से भी ज्यादा,
मैं हारी भाजी जीतने तेरे द्वार आया हु,
अपनाले मेरे सांवरे तेरे पास आया हु,

अखियां है तरसी हु तरसा सुख को,
हिमत भी टूटी देखे अपनी दुःख को,
जिस जिस ने मौका पाया सब ने मुझको है रुलाया,
मैं दिल की टूटी तार बाबा जोड़ने आया हु,
अपनाले मेरे सांवरे तेरे पास आया हु,

download bhajan lyrics (923 downloads)