संवारे सलोने का कोई ना जवाब

संवारे सलोने का कोई ना जवाब,
तू है ला जवाब बाबा तू है ला जवाब,

बड़ा ही दयालु दया वान संवारा,
करुनानिधान है महान संवारा ॥
झूठे ना किसी को दिखता खवाब ॥
तू ही ला जवाब बाबा.........

नाप के ना देता ना ही देता टोल के,
जब भी देता है दिल खोल के ॥
बाबा तो रहता है सबका हिसाब॥
तू ही ला जवाब बाबा............

भीम सेन श्याम दा ग्रेट भक्तो,
तुमसे बड़ा ना कोई सेठ भक्तो,
भगतो को भगती का देते ख़िताब,
तू ही ला जवाब बाबा...........

download bhajan lyrics (2040 downloads)