जरा बंसी बजा दो मन मोहन

जरा बंसी बजा दो मन मोहन मैं आरती करने आई हु,
मैं आरती करने आई हु मैं दर्शन करने आई हु,
जरा बंसी बजा दो मन मोहन मैं आरती करने आई हु,

मेरे हाथो में जल का लोटा है मैं आपको नहलाने आई हु,
जरा बंसी बजा दो मन मोहन मैं आरती करने आई हु,

मेरे हाथो में रोली चावल है मैं तिलक लगाने आई हु,
जरा बंसी बजा दो मन मोहन मैं आरती करने आई हु,

मेरे हाथो में फूलो की माला है,
मैं आपको पहनाने आई हु,
जरा बंसी बजा दो मन मोहन मैं आरती करने आई हु,

मेरे हाथो में माखन मिश्री है,
मैं आपको खिलाने आई हु,
जरा बंसी बजा दो मन मोहन मैं आरती करने आई हु,
श्रेणी
download bhajan lyrics (1225 downloads)