भूतनाथ तेरे नाम से गुजारा हमारा

भूतनाथ तेरे नाम से  गुजारा हमारा,
तेरा जन्म जन्म का साथ है,
करेंगे सेवा हर जन्मो में बनकर दास तुम्हारा,
भूतनाथ तेरे नाम से  गुजारा हमारा

तू ही मेरा मांझी तू मेरा साथी,
करेंगे सेवा हर जन्मो में बनकर दास तुम्हारा,
भूतनाथ तेरे नाम से  गुजारा हमारा

तुही पालन हारा तू ही जगखवाला,
करेंगे सेवा हर जन्मो में बनकर दास तुम्हारा,
भूतनाथ तेरे नाम से  गुजारा हमारा

तू ही मेरी नैया तू ही है खिवाइया,
करेंगे सेवा हर जन्मो में बनकर दास तुम्हारा,
भूतनाथ तेरे नाम से  गुजारा हमारा

singer--sudhanshu pandey (8240161518)

श्रेणी
download bhajan lyrics (980 downloads)