हर हर शम्भू गाओ मेरे शिव को मनाओ

हर हर शम्भू गाओ मेरे शिव को मनाओ,
शिव को मनाओ जी, शिव को मनाओ,
मेरे शिव को मनाओ मेरे शिव को मनाओ.....

कर्पूर गौरं करुणा वतारं ॐ नमः शिवाय,
संसार सारं भुजगेन्द्र हारं ॐ नमः शिवाय,
सदा वसंतम हृदया रविंदय ॐ नमः शिवाय,
भवम भवानी सहितं नमामि ॐ नमः शिवाय,
श्रद्धा का जल चढावो मेरे शिव को मनाओ,
हर हर शम्भू गाओ मेरे शिव को मनाओ…..

त्वमेव माता च पिता त्वमेव ॐ नमः शिवाय,
त्वमेव बन्धु च सखा त्वमेव ॐ नमः शिवाय,
त्वमेव विद्या च द्रविडं त्वमेव ॐ नमः शिवाय,
त्वमेव सर्वम ममः देव देव ॐ नमः शिवाय,
भोले को शीश निवावो मेरे शिव को मनाओ,
हर हर शम्भू गाओ मेरे शिव को मनाओ,
हर हर शम्भू गाओ मेरे भोले को मनाओ……

हर हर शम्भू गाओ मेरे शिव को मनाओ,
शिव को मनाओ जी,शिव को मनाओ,
हर हर शम्भू गाओ मेरे भोले को मनाओ…..
श्रेणी
download bhajan lyrics (419 downloads)