देखो रे देखो सावन आ गया है

भोले बम के नारा से गूंज रहा जग सारा,
बड़ा ही प्यारा लागे देवघर का नजारा,
हवाओ में अज़ाब सा नशा छा गया है,
देखो रे देखो सावन आ गया है,

हर मोड़ पे लगा है दी जे भज रहा है गाना,
मार के दम पे दम नाचे भोले का दीवाना,
भक्ति का भाव सब पे छा गया है,
देखो रे देखो सावन आ गया है,

छोड़ के कैलाश धरती पे आ गये है भोला,
मस्ती में है हर कोई खा के भंग का गोला,
रिम झिम बरसने बदल आ गया है,
देखो रे देखो सावन आ गया है,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1102 downloads)