तिरंगा लहराया प्यारा कश्मीर अब है ये हमारा,

जहा हुए बलिदान मुखर्जी जी वो कश्मीर हमारा है,
नहीं थोड़ा काम और ज्यादा वो सारा सारा हमारा है,
तिरंगा लहराया प्यारा कश्मीर अब है ये हमारा,

कोई भी लफंगा हो झाड़े गा तिरंगा हो,
सेना पे ना ऊँगली उठाएगा वो अब तो दुनिया से जाएगा,
जय हो भारत राज की मेरे घनराज की गूंज रहा जैकारा,
कश्मीर अब पूरा है हमारा भारत का अंग है ये सारा,

सौंद उठा कर तूने ये न्यारा लगाया था,
जिस को सुन कर दिल्ली का सिंगसन डोला था,
कश्मीर कभी न जाएगा सब जन गण मन ही जाएगा,
जय हो भारत राज की मेरे घनराज की गूंज रहा जैकारा,
कश्मीर अब पूरा है हमारा भारत का अंग है ये सारा,
download bhajan lyrics (1021 downloads)