हे श्याम अब तो आजा बाबा श्याम अब आजा,
धीरज हमारी छुटी धीरज जरा बंधा जा,
हे श्याम अब तो आजा श्याम अब आजा,
हम है तेरे दीवाने तू माने या न माने,
आँखे तरस गई है तू जाने या न जाने,
करदे किरपा सांवरियां दर्शन जरा दिखा जा,
हे श्याम अब तो आजा श्याम अब आजा,
अपनी भी मस्ती में तू रहता सदा सांवरियां,
कुछ केश का भी सोचो तेरे भरोसे नइयाँ,
इस पार हम खड़े है उस पार तो लगा जा,
धीरज हमारी छुटी धीरज जरा बंधा जा,
हे श्याम अब तो आजा श्याम अब आजा,
किसको पुकारे बोलो दूजे को हम ना जाने ,
नंदू सुनो न मोहन भारत तेरे हवाले,
ये भागवा है तेरा इस भाग को सजा जा,
धीरज हमारी छुटी धीरज जरा बंधा जा,
हे श्याम अब तो आजा श्याम अब आजा,