कोई धन से तोला जाता है

भगवान तेरी दुनिया में इन्साफ ये कैसा होता है
कोई धन से तोला जाता है कोई इक पैसे को रोता है,

दोनों का तू पिता कहाए दोनों तेरी संतान है,
दोनों तेरे ही बेटे है दोनों इक समान है
कोई महलो में राज करे कोई नंगा सडक पे रोता है,
कोई धन से तोला जाता है कोई इक पैसे को रोता है,

कही सुख का सागर बहता है कही दुःख का बसेरा होता है
कही दीवाली होती है और कही अँधेरा होता है
कोई खेले खेल खिलोनो से कोई रो रो दामन भरता है
कोई धन से तोला जाता है कोई इक पैसे को रोता है,

कोई झूम रहा मस्ती में कोई दिन काटे तंग दस्ती में
दुनिया के मालिक देख जरा क्या हो रहा तेरी बस्ती में
कोई रो रो कर देखो याहा अस्को के हार पिरोता है
कोई धन से तोला जाता है कोई इक पैसे को रोता है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (713 downloads)