निर्मल निर्मल पानी माई रेवा तुम्हरो

निर्मल निर्मल पानी माई रेवा तुम्हारो,
भूखे को दे भोजन मैया,
प्यासे को दे पानी माई रेवा तुम्हारो.....

अमरकंठ वाली माई को निशदिन ध्यान लगाऊ में,
जगतरन मोरी माई नर्मदा,
निशदिन में गुण गाऊ माई रेवा तुम्हारो,
जय हो माई की,
निर्मल निर्मल पानी माई रेवा तुम्हारो.....

मक्रवाहिनी माई नर्मदा पार लगा दो नैया,
सबकी पार लगा दो नैया,
साँझ सकारे आरती होवे,
मंदिर बनो सुहानो माई रेवा तुम्हारो,
जय हो माई की,
निर्मल निर्मल पानी माई रेवा तुम्हरो......

हर कंकर में शंकर भोले जहाँ है घाट तुम्हारे,
मैया जहाँ है घाट तुम्हारे,
ऋषि मुनि जोगी तप करते,
रहते घाट किनारे माई रेवा तुम्हारो,
जय हो माई की,
निर्मल निर्मल पानी माई रेवा तुम्हरो......

कुटुम्ब कबीला सब तर जेहे डुबकी एक लगा ले,
डुबकी एक लगा ले हा हा डुबकी एक लगा ले,
हर हर नर्मदे बोलो रे भैया,
तेरो ही सहारो राज रेवा तुम्हरो,
जय हो माई की,
निर्मल निर्मल पानी माई रेवा तुम्हरो......

निर्मल निर्मल पानी माई रेवा तुम्हारो,
भूखे को दे भोजन मैया,
प्यासे को दे पानी माई रेवा तुम्हारो......
श्रेणी
download bhajan lyrics (472 downloads)