यो तो दूर सै दिखै रे खाटूवाले को निशान

यो तो दूर सै दिखै रे खाटूवाले को निशान,
म्हारे बाबा को निशान ...
खाटूवाले सांवरे की या ही है पहचान |

केसरिया निशान माहि सांवरो बिराजे,
रंग-बिरंगी ध्वजा देखकर इंद्र-धनुष भी लाजे,
श्याम का जयकारा लगाता पैदल चल तू खाटूधाम,
खाटूवाले सांवरे की या ही है पहचान |

आता-जाता श्याम धनि का सेवक जय-जय बोले,
लहरातो निशान देख भगतां को मनड़ो डोले,
सरपट चाल तू तो खाटू,बठे मिलसी बाबो श्याम,
खाटूवाले सांवरे की या ही है पहचान |

पैदल चलता मारग माहि मत ना तू घबराजे,
थक जावे तो श्याम धनि को जयकारों लगाजे,
कोई राजेन्द्र सांवरिया तेरो राखैगो सम्मान,
खाटूवाले सांवरे की या ही है पहचान |

यो तो दूर सै दिखै रे खाटूवाले को निशान,
म्हारे बाबा को निशान ...
खाटूवाले सांवरे की या ही है पहचान |
लीले वाले सांवरे की या ही है पहचान |
शीश के दानी सांवरे की या ही है पहचान |
download bhajan lyrics (1184 downloads)