खाटूवाले तेरे चर्चे बड़े ही निराले

खाटूवाले तेरे चर्चे बड़े ही निराले दुखन को भगतन को देते सहारे,
जिसने मन से पुकारा उसे वो पार उतारे,
मेरे संग मिलकर तूम भी लगालो अब जैकारे,
खाटूवाले तेरे चर्चे बड़े ही निराले दुखन को भगतन को देते सहारे,

जब जब बाबा तेरे द्वारे पे आये तब तब बाबा ने है दुःख भगाये,
तू ही आधार बाबा जीवन है तेरे हवाले दुखियाँ को भगतन को तारे
दुखन को भगतन को देते सहारे,
जिसने मन से पुकारा उसे वो पार उतारे,
मेरे संग मिलकर तूम भी लगालो अब जैकारे,

मोरछड़ी बाबा जब तू घुमाये सारे संकट पल में भगाये,
हारे के सहारे बाबा शीश के दानी कहावे,
दुखन को भगतन को देते सहारे,
जिसने मन से पुकारा उसे वो पार उतारे,
मेरे संग मिलकर तूम भी लगालो अब जैकारे,

मिलता सकूं बाबा खाटू में आके भजता है डंका सारे जहां में,
सुरभी कहे बाबा चरणों में हमको बिठा ले,
दुखन को भगतन को देते सहारे,
जिसने मन से पुकारा उसे वो पार उतारे,
मेरे संग मिलकर तूम भी लगालो अब जैकारे,
download bhajan lyrics (823 downloads)