राधे अलबेली सरकार तुझपे मर गये नंद कुमार

राधे अलबेली सरकार तुझपे मर गये नंद कुमार,
चैन वैन तूने लुटा जोड़ के दिल से दिल की तार,
राधे अलबेली सरकार तुझपे मर गये नंद कुमार,

रात बिना मधुवन में राधे राधे कर तू डोल रे,
जब भी भजे बांसुरियां बांकी राधे राधे बोल है,
तेरे बिन पल भर न आये उसको चैन करार,
राधे अलबेली सरकार तुझपे मर गये नंद कुमार,

रंग रंगीला श्याम छबीला जग जिसका दीवाना,
ओ बरसाने वाली राधे वो तेरा दीवाना ,
सोते जगते रात दिन बस तेरा करे विचार,
राधे अलबेली सरकार तुझपे मर गये नंद कुमार,

तुझसे ही मिलने का ढूंढे बस दिन रात बहाना,
पागल हुए तुम्हारे पीछे श्री राधे जी कान्हा,
रोते रहते मदन सँवारे तेरा रूप निहार,
राधे अलबेली सरकार तुझपे मर गये नंद कुमार,
श्रेणी
download bhajan lyrics (977 downloads)