रोको जरा कन्हियाँ मेरी जान जा रही है,

रोको जरा कन्हियाँ मेरी जान जा रही है,
कातिल नजर तुम्हारी खंजर चला रही है,
रोको जरा कन्हियाँ मेरी जान जा रही है,

बंसी भजा रहे हो पंक्षी फसा रहे हो,
बांकी अदा का फंदा कस्ते ही जा रहे हो,
मुश्कान तेरी जारु बिजली गिरा रही है,
रोको जरा कन्हियाँ मेरी जान जा रही है,

देखो हमारी हालत अब छोड़ दो शरारत,
हस हस कर कुटली करना अच्छी नहीं है आदत,
घ्याल खड़ा हु मैं ये दुनिया ताली भजा रही है ,
रोको जरा कन्हियाँ मेरी जान जा रही है,

टेडी नजर तुम्हारी तीखी बड़ी करारी,
ये लागि जिसने दिल पे जाने बने बिहारी
ये दर्द की दिल लजत हलचल मजा रही है,
रोको जरा कन्हियाँ मेरी जान जा रही है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (845 downloads)