मूषक सवारी लेके आना गणराजा

मूषक  सवारी लेके आना गणराजा,
रिद्धि सीधी को ले आना आके भोग लगाना मेरे आंगन में,
मूषक  सवारी लेके आना गणराजा

लाल सिंधुर का टिका लगा के पान और फूल चड़ाउ,
मोदक लडूवन से भर के मैं थाली तुम को भोग लगाउ,
देख तुम्हारी महिमा निराली गाउ बारम्बार हो,
कारज मेरे सब शुभ कर जाना,
रिद्धि सीधी को ले आना आके भोग लगाना मेरे आंगन में,
मूषक  सवारी लेके आना गणराजा

सुख करता तुम दुःख के हरियाँ सब के प्यारे गणेश हो,
प्यार दुलार हमेशा रहे प्रभु ना हो कोई कलेश हो,
सब की नाइयाँ पार किये हो,
मुझको भी दो तार,
चरणों में तेरे प्रभु मेरा ठिकाना,
रिद्धि सीधी को ले आना आके भोग लगाना मेरे आंगन में,
मूषक  सवारी लेके आना गणराजा
श्रेणी
download bhajan lyrics (1453 downloads)