जग में मूरत है प्यारी गणपती भगवन की

माता तेरी पार्वती पिता महादेवा,
सब देवो से पहले हो तेरी पूजा,
दिनिया दीवानी हो गयी गौरा के लाल की,
जग में मूरत है प्यारी गणपती भगवन की.....

एक दंत दयावंत चार भुजा धारी,
विघ्नो को हरने वाले देव सुख कारी,
दुनिया दीवानी हो गई मूषक सवार की,
जग में मूरत है प्यारी गणपती भगवन की.....

माथे पे सिन्दूर सोहे लड्डुअन का भोग लगे,
हरी हरी तूब गजानन चरणों में तेरे सजे,
दुनिया दीवानी हो गयी गणपति सरकार की,
जग में मूरत है प्यारी गणपती भगवन की.....

सिद्धि के दाता तुम हो, रिद्धि के दाता तुम हो,
शुभ को करते तुम हो, लाभ को बढ़ाते तुम हो,
आओ सब महिमा गाये गजमुख अवतार की,
जग में मूरत है प्यारी गणपती भगवन की.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (397 downloads)